समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की ये ईद जेल में ही मनेगी। उनकी जमानत पर अब 4 मई को सुनवाई होगी।बता दें कि पूर्व सांसद एवं रामपुर से सपा विधायक आजम खां काफी समय से सीतापुर जेल में बंद हैं और जमानत के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आजम खां विधानसभा चुनाव भी जेल से ही लड़ कर जीते हैं। उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है लेकिन उन्हें बाहर आने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी की सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की है। ऐसे में आजम खां की ईद जेल में ही मनेगी। हम अपने पाठकों को यहां बता दें कि आजम खां की जमानत याचिका के विरुद्ध सरकार ने नई दलील दी है। सरकार ने इस मामले में नए तथ्य पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। जिस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की है। ऐसे में आजम खां के ईद पर जेल से बाहर आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन दाखिल कर कहा है कि 4 दिसंबर, 2021 को आजम खान की जमानत की अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई थी जिसे 4.5 महीने का समय बीत चुका है। इस बीच कई नए तथ्य सामने आए हैं जिसे सरकार कोर्ट के सामने रखना चाहती है। हाई कोर्ट ने सरकार की इस एप्लीकेशन को मंजूर कर अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय कर दी है।