देहरादून 3 मार्च। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अवैध मादक/नशीले पदार्थो की तस्करी में अंकुश लगाने के लिए प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है।
👉1- कोतवाली ऋषिकेश-
👉03 पेटी देशी शराब की तस्करी करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02 अप्रैल 2024 को वीरभद्र रोड ऋषिकेश से स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UA08F8700 पर एक अभियुक्त पंकज पुत्र कन्हैया लाल निवासी शांति वार्ड हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को 03 पेटी देशी शराब जाफरान की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
👉नाम/पता अभियुक्त
पंकज पुत्र कन्हैया लाल निवासी शांति वार्ड हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून
👉बरामदगी का विवरण
03 पेटी अवेध देशी शराब जाफरान
👉2- थाना रायपुर
👉06 ग्राम स्मैक तथा 61 पव्वे देशी शराब के साथ अलग- अलग स्थानो से 02 अभियुक्त गिरफ्तार
(1) दिनांक 02.04.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत गुलरघाटी रोड बालावाला के पास से अभियुक्त अर्जुन सिंह को 61 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉नाम पता अभियुक्त
अर्जुन सिंह पुत्र मंगसीर सिंह निवासी संजराज काण्डा देवप्रयाग टिहरी गढवाल हाल पता बिष्ट कालोनी, भगवान दास चौक, बालावाला, रायपुर देहरादून, उम्र 36 वर्ष
👉बरामदगी का विवरण
61 पव्वे देशी शराब जाफरान
(2) दिनांक 02/04/2024 को राजीव नगर कण्डोली स्थित बगीचे के पास से अभियुक्त रवि राय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमपाल राय को 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने का आदी है तथा अपने नशे के खर्चों की पूर्ति के लिये वह रेलवे स्टेशन दे0दून के पास से एक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में स्मैक बेचता है, जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है ।
👉नाम पता अभियुक्त
रवि राय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमपाल राय निवासी राजीव नगर तरली कन्डोली नियर सरकारी राशन की दुकान रायपुर थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 32 वर्ष
👉बरामदगी
06 ग्राम स्मैक
👉3- थाना सेलाकुई
👉54 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02/04/2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त दिलीप को 54 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉नाम पता अभियुक्त
1- दिलीप साहनी पुत्र बिंदेश्वर निवासी शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, थाना सेलाकुई, उम्र 42 वर्ष।
👉4- कोतवाली विकासनगर
👉418 ग्राम अवैध चरस तथा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तो को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज दिनांक 03/04/2024 को विकासनगर पुलिस द्वारा कुल्हाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुंजा ग्रांट डांडा बस्ती के पास से 01 अभियुक्ता तोहिदा पत्नी सहजाद को 418 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता
1- तोहिदा पत्नी सहजात उर्फ भूरा निवासी ग्राम कुन्जा ग्रांट डांडा, कुल्हाल विकासनगर, उम्र 24 वर्ष
👉बरामदगी :-
418 ग्राम अवैध चरस
2- दिनांक 03.04.2024 को विकासनगर पुलिस द्वारा बाड़वाला क्षेत्र से 01 अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1-शेर बहादुर गुरुंग पुत्र देव बहादुर सिंह निवासी बाड़वाला विकसनगर उम्र 51 वर्ष कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून ।
👉बरामदगी
10 लीटर कच्ची शराब