देहरादून 10 अप्रैल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या द्वारा पूर्व में दिनांक 19 एवं 20 जनवरी, 2023 को प्रदेश के राशन डीलरों के संगठनों के साथ उनकी विभिन्न मांगों / प्रत्यावेदनों तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त रिफिल सिलेण्डर के संबंध में समस्त जिलापूर्ति अधिकारियों तथा ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा सहित वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक में प्रदेश में चीनी एवं नमक के क्रय / आपूर्ति के संबंध में आवश्यक चर्चा हेतु आगामी कल अर्थात 11 अप्रैल को मध्यान्ह 12.30 बजे से विधान सभा भवन स्थित मीटिंग हॉल में बैठक तय की गई है।