अल्मोड़ा के मीना बाजार में लगी भयंकर आग,, भारी नुकसान पढ़िए पूरी खबर,,,

द फोकस आई ई 25 सितंबर अल्मोड़ा में आज यहां के प्रतिष्ठित मीना बाजार में भीषण आग लग गई। इसमें 9 दुकाने पूरी तरह से जल गई जबकि दो अन्य दुकानों का सामान भी जलकर राख हो गया। वही तड़के हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोग उस वक्त और डर गए जब दुकान में रखे 3 सिलेंडरों में भारी एवं उच्च तीव्रता के धमाके होने लगे।
इस प्रकार के धमाकों एवं अग्नि फैलने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की भरकस मशक्कत के बाद अग्निशमन टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत एक फास्ट फूड की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई। कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आसपास के अन्य दुकानों ने भी आग पकड़ ली और अल्मोड़ा के मीना बाजार में भयंकर भीषण अग्नि हो गया।
प्रभावित दुकानदारों के अनुसार लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जबकि एफ०एस०ओ० केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here