अभिभावकों की मांग पर ,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता रद्द,,,

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को देश भर में 21 स्कूलों को पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति दी। इसमें भाऊवाला स्थित जीआर डी वर्ल्ड स्कूल शामिल था। लेकिन इस स्कूल में सैनिक स्कूल चलाने की मान्यता पर विवाद खड़ा हो गया था। इसका कारण सन 2018 में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप के बाद सीबीएसई ने मान्यता को रदद् कर दिया था। छात्रा से हुए गैंगरेप के प्रकरण के बाद चारों आरोपी समेत स्कूल के निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, उनकी पत्नी व तत्कालीन प्रिंसिपल को सजा हो चुकी थी।सीबीएसई में पिछले वर्ष दोबारा से स्कूल की मान्यता को बहाल किया। जिस बीच दोबारा से सैनिक स्कूल की मान्यता भी दे दी गई। जिसके बाद दोबारा से विवाद छिड़ गया। जिस पर अभिभावकों का कहना था कि सैनिक स्कूल की मान्यता देने वाले अधिकारियों और मंत्रियों को एक बार विचार विमर्श कर लेना चाहिए था कि पहले ही स्कूल की स्थिति किस प्रकार की थी। पहले ही स्कूल में इतनी शर्मनाक घटना घटित हुई है तो इस घटना के बाद कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेगा ?इस बारे में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र भेजकर सैनिक स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद देहरादून के भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here