अब 18 फरवरी के स्थान पर 25 फरवरी को न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत/भगवंतपुर में आयोजित की जाएगी : सुश्री झरना कमठान-मुख्य विकास अधिकारी।

देहरादून दिनांक 16 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर 2022 के द्वारा रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत भगवंतपुर में 18 फरवरी 2023 को बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु उक्त तिथि को राजकीय अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त चैपाल अब 25 फरवरी 2023 को विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत/भगवंतपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पचांयत स्थान पंचायत घर भगवंतपुर में बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने तथा संबंधित विभागों व इसके अतिरिक्त अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित अभिलेखों/सूचना सहित बहुद्देशी शिविर/ई-चैपाल में स्वयं उपस्थित रहते हुए जनता तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुचाने हेतु समयक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here