अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस का एक्शन लगातार जारी।

सेलाकुई–देहरादून 2 जून। विगत 1 जून को वादी मालचंद राठौर पुत्र हरिराम निवासी राजस्थान द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरों द्वारा हमारी कंपनी केपीटी पाइपिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से पीतल के लगभग 01 लाख रुपये मूल्य के सॉकेट चोरी कर लिए गये हैं, जिस पर थाना सेलाकुई पर तत्काल *मु0अ0सं0-76/24, धारा 380 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की गहनता से जांच की गयी, साथ ही इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों द्वारा आज दिनांक: 02-06-24 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ उक्त चोरी के सामान को बेचने की फिराक में आ रहा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध *मोटर साइकिल ग्लैमर संख्या: यू0के0-07-बीबी-3860* को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त सागर पाल को उक्त घटना में चोरी किए गए सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त (सागर पाल पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष) को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here