अपने गृह क्षेत्र लौटने के दौरान सीएम ने सड़क किनारे भुट्टा बेचने वाले से खरीद कर खाया ,, दिया सादगी का परिचय,,,

खटीमा।  टिहरी दौरे से खटीमा अपने ग्रह क्षेत्र लौटने के अपने निजी आवास नगला तराई सड़क मार्ग से जाते के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे अचानक रुक गए। पीलीभीत रोड पर मनीष कश्यप नमक युवक के ठेले पर पहुंच मुख्यमंत्री ने भुट्टे स्वाद लेना शुरू कर दिया।सीएम धामी को सड़क किनारे खड़ा हो भुट्टा खाता देख कई स्थानीय लोग मौके पर ही रुक सीएम की सादगी को निहारने लगे इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौस्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है। उन्होंने राज्य में आने वाले पर्यटको से अपील की की एक बार उत्तराखंड में भुट्टे का आनंद जरूर लें।वही हम आपको बता दे की इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे रुक कभी ठेले से मूंगफली,ठेले पर टिक्की बतासे व सड़क किनारे चाय का स्वाद व आनंद उठाते देखे जाते रहे है।उनकी इसी सादगी के लोग कायल होते जा रहे है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बावजूद में खास से आम बना रहना उनकी सादगी को अक्सर दिखाता है। साधारण रूप से सबसे मिलना जुलना सबके बीच रहना ये बात लोगों को काफी भा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here