अति आवश्यक खबर…एक हफ्ते और बढ़ा कोविड- कर्फ्यू..किन बदलावों के साथ बढ़ा कोविड कर्फ्यू यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें 👇👇

देहरादून द फोकस आई 24 मई प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने को कोविड कर्फ्यू को एक बार फिर कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में अब 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें अब सुबह 7 बजे की जगह 8 से 11 बजे तक खुलेंगी। जबकि राशन की दुकानें 28 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगी। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों से विचार विमर्श करने के बाद कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों से विचार विमर्श के बाद 1 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। उन्होंने ने बताया कि अब दूध, सब्जी, मीट, मछली और अन्य जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें अब सुबह 7 से 10 की जगह 8 से 11 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा राशन की दुकानें अब 28 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगी। इस दौरान लोग जरूरी सामान और राशन खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here