अच्छी खबर ,,आज तीसरे दिन भी नहीं हुई प्रदेश में कोई भी करोना से मौत,, पूरी खबर जानिए

द फोकस आई देहरादून, 09 जुलाई उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप मंद पड़ने का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। आज राज्य में 65 ही नए मामले आए और लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई। वहीं 184 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। आज दो जिलों चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं आया, जबकि दो जिलों टिहरी व उत्तरकाशी में केवल 1-1 मामले आए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 1,319 रह गई है।
आज सर्वाधिक 13 मामले देहरादून, 11 हरिद्वार, 10 नैनीताल में आए। जबकि अल्मोड़ा व यूएस नगर में 7-7, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 4, चमोली में 3 तथा बागेश्वर में 2 मामले आए।

इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक पुरुष का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here